दो-सवा दो महीने से लगातार बगैर थके-हारे सेवाकाल के सुनाए संस्मरण

दिशा फाउंडेशन की कोरोना वॉरियर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग

<p>दो-सवा दो महीने से लगातार बगैर थके-हारे सेवाकाल के सुनाए संस्मरण</p>
सूरत. सूरत समेत दक्षिण गुजरात में सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत दिशा फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव व लॉकडाउन में जरुरतमंदों के बीच मदद का जरिया बनने वाले कोरोना वॉरियर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन रविवार शाम को किया गया। करीब डेढ़-दो घंटे तक चली मीटिंग में सभी ने सेवाकाल के संस्मरण सुनाए और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया। सूरत महानगर में दो-सवा दो महीने से लगातार बगैर थके-हारे अस्पताल, सडक़, कच्ची बस्ती, रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई स्थलों पर सेवारत डॉक्टर्स, मनोचिकित्सक, पुलिस निरीक्षक, नर्स, मनपाकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य कई दिशा फाउंडेशन की ओर से आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में शामिल थे। करीब डेढ़-दो घंटे तक चली मीटिंग में सभी ने सेवाकाल के संस्मरण सुनाए और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया।

निर्जला एकादशी आज

ज्येष्ठ शुक्ल नवमी के मौके पर रविवार को महेश नवमी, सोमवार को दसमी के मौके पर गंगा दशहरा के आयोजन के बाद मंगलवार को ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी के अवसर पर निर्जला एकादशी का पर्व श्रद्धालु सादगी के साथ मनाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.