सूरत

सूरत जिले के 9.81 लाख मतदाता करेंगे मतदान

स्थानीय निकाय चुनाव २८ फरवरी को, जिला पंचायत की 36 और तहसील पंचायत की 184 सीटों पर होना है चुनाव
 

सूरतFeb 18, 2021 / 06:45 pm

Gyan Prakash Sharma

सूरत जिले के 9.81 लाख मतदाता करेंगे मतदान

बारडोली. राज्य में 28 फरवरी को जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। सूरत जिला पंचायत की 36 और तहसील पंचायत की 184 सीटों के लिए चुनाव होगा। सूरत जिला की नौ तहसील पंचायत चौर्यासी, ओलपाड़, कामरेज, पलसाणा, बारडोली, महुवा, मांडवी, मांगरोल और उमरपाड़ा में 28 फरवरी को मतदान होगा। इस चुनाव में 9 लाख 81 हजार 234 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 4 लाख 96 हजार 813 पुरुष और 4 लाख 84 हजार 406 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जिला की सभी तहसीलों में 1180 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नौ तहसीलों में चुनाव के लिए कुल 1180 मतदान केंद्रों पर 1180 प्रिसाइडिंग अफसर, 125 रिजर्व प्रिसाइडिंग अफसर, 1180 असिस्टेंट प्रिसाइडिंग अफसर और 127 रिजर्व प्रिसाइडिंग अफसर, 3231 पोलिंग अफसर, 245 रिजर्व पोलिंग अफसर, 1180 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और 101 रिजर्व स्टाफ रखा गया है।

चार नगरपालिका की 116 सीटों पर एक लाख से अधिक मतदाता


जिला और तहसील पंचायत के साथ ही नगरपालिका में भी चुनाव होने वाले हैं। जिले की तरसाड़ी, बारडोली, कड़ोदरा और मांडवी नगरपालिका में मतदान होगा। बारडोली नगरपालिका के नौ वार्ड की 36 सीटों पर 50 हजार 520 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 25 हजार 764 पुरुष और 24 हजार 756 स्त्री मतदाता हैं। कड़ोदरा नगरपालिका में सात वार्ड की 28 सीटों के लिए 9219 पुरुष और 5488 स्त्री मतदाता मतदान करेंगे।
तरसाड़ी नगरपालिका के सात वार्ड की 28 सीटों के लिए 12250 पुरुष और 10863 स्त्री मतदाता समेत कुल 23113 और मांडवी नगरपालिका के छह वार्ड की 24 सीटों के लिए 7516 पुरुष और 7670 स्त्री मतदाता मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी चार नगरपालिका की 116 सीटों पर 1 लाख 1 हजार 916 मतदाता मतदान करेंगे। नगरपालिका चुनाव के लिए 105 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसके लिए 105 प्रिसाइडिंग अफसर, 13 रिजर्व प्रिसाइडिंग अफसर, 105 असिस्टेंट प्रिसाइडिंग अफसर और 13 असिस्टंट प्रिसाइडिंग अफसर, 220 पोलिंग अफसर व 77 रिजर्व पोलिंग अफसर तैनात रहेंगे।

Home / Surat / सूरत जिले के 9.81 लाख मतदाता करेंगे मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.