खजोद गांव की झाडिय़ों में छिपाई देशी शराब बड़ी खेब बरामद

– अलग अलग इलाकों के पांच बूटलेगर गिरफ्तार

<p>खजोद गांव की झाडिय़ों में छिपाई देशी शराब बड़ी खेब बरामद</p>

सूरत. खटोदरा पुलिस ने खजोद गांव में झाडिय़ों में छिपा कर रखी गई देशी शराब की बड़ी खेप बरामद कर शराब तस्करी व बिक्री के आरोप में अलग-अलग इलाकों से पांच बूटलेगरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक रुस्तमपुरा निवासी बूटलगेर गणेश राणा, महिधरपुरा निवाीस कुणाल राणा,बेगमपुरा निवासी अजय चौधरी, लिम्बायत निवासी प्रवीण महाजन, डिंडोली निवासी हेमंत वर्मा तीन महिलाओं समेत अपने आधा दर्जन फरार साथियों के साथ मिल कर देशी शराब की तस्करी व बिक्री करते थे।
वे देशी शराब मंगवा कर खजोद गांव में मनपा के डामर प्लांट के पास झाडिय़ों में छिपा कर रखते थे। वहां से मध्यरात्रि बाद व सुबह होने से पहले वाहनों के जरिए शहर के अलग अलग इलाकों में इसकी आपूर्ती करते थे। उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार सुबह छापा मारा। पुलिस को मौके पर झाडिय़ों की जांच में 2 हजार 962.5 लीटर देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से शराब व वाहनों समेत 10 लाख 48 हजार 125 रुपए का सामान जब्त कर पांचों आरोपयिों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन महिलाओं समेत उनके आधा दर्जन साथी फरार है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.