पश्चिम रेलवे ने बांद्रा-श्रीगंगानगर स्पेशल के मार्ग में परिवर्तन किया

– बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल हलवद स्टेशन नहीं रुकेगी

<p>पश्चिम रेलवे ने बांद्रा-श्रीगंगानगर स्पेशल के मार्ग में परिवर्तन किया</p>
सूरत.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल के मदार- मारवाड़ सेक्शन के हरिपुर-सेन्द्रा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण बांद्रा-श्रीगंगानगर स्पेशल को 4 से 6 मार्च के बीच कुल तीन ट्रिप को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा-श्रीगंगानगर स्पेशल 4 से 6 मार्च तक (कुल 3 ट्रिप) मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी। 09708 श्रीगंगानगर-बांद्रा स्पेशल 4 से 6 मार्च तक (कुल 3 ट्रिप) फुलेरा, मेड़ता रोड, जोधपुर, मारवाड़ के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल हरिपुर स्टेशन पर देरी से चलेगी। 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 2 मार्च को मार्ग में 23 मिनट रेगुलेट रहेगी। 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 4 एवं 5 मार्च को मार्ग में 23 मिनट रेगुलेट रहेगी।
हलवद में नहीं रुकेगी

अहमदाबाद रेल मंडल के विरमगाम- सामाखियाली सेक्शन के सुखपुर- हलवद- धनाला स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन संख्या 09456/09455 भुज-बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल हलवद स्टेशन पर 16 फरवरी से 3 मार्च तक नहीं रुकेगी। ट्रेन संख्या 09456 भुज-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 16 फरवरी से तथा ट्रेन संख्या 09455 बांद्रा टर्मिनस-भुज स्पेशल 17 फरवरी से 03 मार्च तक हलवद स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.