सूरत

दो दुकानों से ब्रांडेड शूटिंग शर्टिंग के 850 डुप्लीकेट पीस बरामद

– कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज- Case registered under Copyright Act in surat

सूरतNov 29, 2020 / 11:07 am

Dinesh M Trivedi

दो दुकानों से ब्रांडेड शूटिंग शर्टिंग के 850 डुप्लीकेट पीस बरामद

सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने राधे मार्केट में स्थित शूटिंग शर्टिंग की दो दुकानों से ब्रांड विशेष के 850 डुप्लीकेट पीस जब्त कर दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक कंपनी से शिकायत मिली थी कि भटार उमा भवन कार्तिका अपार्टमेंट निवासी गणेश अग्रवाल कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन कर उनकी ब्रांड के कपड़े की बिक्री करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रिंग रोड राधे मार्केट स्थित अग्रवाल शूटिंग व शिवा सिन्थेटिंक नाम की दो दुकानों पर छापा मारा। दुकानों की तलाशी लेने पर ब्रांड विशेष के 850 पीस बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर गणेश को हिरासत में ले लिया।

दो कपड़ा कारोबारियों से 22.37 लाख नहीं देने का आरोप


सूरत. रिंग रोड स्थित मेट्रो टॉवर की पार्टी द्वारा दो कारोबारियों के साथ 22 लाख 37 हजार नहीं देने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि दिल्ली निवासी अजय अग्रवाल ने डूमस रोड वास्तु लग्जरिया निवासी सौरव टिबरेवाल व आलोक चौपड़ा के साथ धोखाधड़ी की। मेट्रो टॉवर में आकाश एक्सपोर्ट के नाम से कारोबार करने वाले अजय ने 2018 में तातीथैया स्थित भास्कर सिल्क मिल्स के संचालक सौरव से व आलोक से कुल मिला कर 22 लाख 37 हजार 448 रुपए का माल लिया, लेकिन उसका भुगातन नहीं किया। पैमेंट मांगने पर धमकी दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.