सूरत में कोरोना के 255 मरीज हुए स्वस्थ, 213 नए मिले, दो मौत

– सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 36,451, 1003 मौत

<p>सूरत में कोरोना के 255 मरीज हुए स्वस्थ, 213 नए मिले, दो मौत</p>
सूरत.
शहर और जिले में गुरुवार को 213 कोरोना पॉजिटिव मिले और दो जनों की मौत हुई है। इसमें शहर के वराछा अश्विनी कुमार रोड निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में भी एक की मौत हुई है। इसके अलावा शहर में नए 162 और जिले में 51 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 255 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 36,451 हो गई हैं। इसमें अब तक 1003 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में नए 162 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें गुरुवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 38, कतारगाम जोन में 24, उधना जोन में 11, वराछा-ए जोन में 12, वराछा-बी जोन में 23, रांदेर जोन में 24, लिम्बायत जोन में 13, सेंट्रल जोन में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 26,466 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 24,635 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। गुरुवार को सूरत में 195 और ग्रामीण क्षेत्र में 60 मरीजों को छुट्टी मिली है।
डॉक्टर, 5 बिजनसमैन और 4 छात्र पॉजिटिव

रांदेर में निजी अस्पताल के डॉक्टर, टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन, ऑनलाइन समेत 5 बिजनसमैन, 4 छात्र, 4 हीरा श्रमिक, हीरा दलाल, कपड़ा व्यापारी, दो टेक्सटाइल यूनिट संचालक, कमिशन एजेंट, कड़ोदरा साइबा लि. के मैनेजर, दो टेक्सटाइल ब्रोकर, दो वर्कर, लूम्स वर्कर, जमीन दलाल अग्रवाल कॉलेज में हेड क्लर्क, मनपा लिम्बायत जोन में असिस्टेंट इंजीनियर, बहुमाली में सेल्स टेक्स इंस्पेक्टर, सिविल इंजीनियर, डायमंड ट्रडिंग, एक्सिस बैंक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.