ट्रेन के शौचालय से 201 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

– पूरी-अहमदाबाद स्पेशल के कोच में सूरत रेलवे एलसीबी, वडोदरा एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
– तीन फरार, बरामद गांजे की कीमत 20.25 लाख

<p>ट्रेन के शौचालय से 201 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार</p>
सूरत.
रेलवे एलसीबी सूरत पुलिस ने पूरी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के एस-8 कोच के शौचालय से चार आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से 201 किग्रा गांजा बरामद किया है। वडोदरा एसओजी तथा एनडीपीएस टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की। बरामद गांजे की कीमत 20 लाख 25 हजार 260 रुपए बताई गई है।
सूत्रों के अनुसार, वडोदरा रेलवे एलसीबी पुलिस निरीक्षक उत्सव बारोट और एसओजी निरीक्षक आर. एम. पटेल को सूचना मिली थी कि ट्रेन में गांजा की खेप लेकर कुछ संदिग्ध सफर कर रहे हैं। सूरत रेलवे एलसीबी हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह, दलपतसिंह, मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, लोकरक्षक संजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रविण कुमार और एनडीपीएस टीम के एएसआई किशोर भाणजी, हेड कांस्टेबल दिनेश परथीजी ने पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में जांच शुरू की। इसी दौरान पूरी-अहमदाबाद स्पेशल के कोच संख्या एस-8 के शौचालय से चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके नाम अजय अपल जैना (22), सुर्यनारायण उर्फ समीर रमेशचन्द्र शाहु (20), पिन्टु बिंबाधरा पोलाइ (22) और हरा जोगिन्दर शाहु (22) हैं। चारों ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी हैं। इसमें दो आरोपी अजय और सूर्यनारायण छात्र हैं । जबकि अन्य दो मजदूरी कर परिवार के साथ पांडेसरा में रहते है। फोरेन्सिक टीम ने वनस्पती की जांच की और गांजे की कीमत करीब 20 लाख 10 हजार बताई है।

रेलवे एलसीबी ने गांजा मंगवाने वाले सूरत कतारगाम अश्विनी कुमार पुरानी जीआइडीसी निवासी शीब्बा पुरणा शेट्टी (27) तथा गांजा लेकर ओडिशा से साथ में आने वाले रिंकू शाहु व एस पात्रा समेत तीन व्यक्ति को फरार घोषित किया है। इन चारों के खिलाफ सूरत रेलवे पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.