100 फीट का ध्वज स्तंभ नीचे गिरा

घटना के वक्त रास्ता बंद होने के कारण बड़ा हादसा टला, पालिका ने शहीद चौक पर लगाया था

<p>100 फीट का ध्वज स्तंभ नीचे गिरा</p>
बारडोली. बारडोली स्वराज आश्रम के निकट शहीद चौक पर 100 फीट ऊंचाई वाला ध्वज स्तंभ शनिवार को गिर जाने से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि रास्ता बंद होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया।
बारडोली नगरपालिका ने स्टेशन रोड स्थित शहीद चौक पर 2 अक्तूबर को सौ फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ लगाने का निर्णय किया था। पहले कम ऊंचाई का स्तंभ लगा होने के कारण ही उसे हटाकर सौ फीट ऊंचा स्तंभ लगाया जाना था। नया ध्वज स्तंभ लगाने का काम शनिवार को शुरू हुआ था। स्तंभ को क्रेन से खड़ा कर दिया गया था। जैसे ही उसे फिट करने का काम शुरू किया, अचानक क्रेन का पट्टा टूट जाने से पूरा स्तंभ नीचे गिर गया।
स्तंभ सीधा सडक़ किनारे एक कारखाने की छत पर गिरा, जिससे छत को नुकसान हुआ। हादसे में बिजली का तार टूट जाने के कारण स्टेशन रोड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। गौरतलब है कि 2 अक्तूबर को लगाए गए ध्वज स्तंभ की ऊंचाई कम होने के वजह से उस पर 24 घंटा तिरंगा फहराना संीाव नहीं था। यह तथ्य संज्ञान में आने पर पालिका ने 100 फीट ऊंचाई वाला स्तंभ लगाने का फैसला किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.