प्रशासन ने राइस मिलों में मारा छापा, 8 हजार 155 क्विंटल धान व 3 हजार 961 क्विंटल चावल जब्त

Administration raid: कलक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम पहुंची 3 राइस मिलों (Rice mills) में, कस्टम मिलिंग में लापरवाही (Negligence) पर जारी रहेगी कार्रवाई

<p>Administration team in Rice mill</p>
सूरजपुर. कलक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर जिला स्तरीय जांच दल द्वारा एफसीआई में चावल जमा करने हेतु अनुबंध नहीं कराए जाने एवं कस्टम मिलिंग पंजीयन कार्य में लापरवाही बरतने वाले मिलों में छापामार कार्रवाई की गई। प्रशासनिक टीम ने 3 मिलों में छापा मारकर (Raid) 8 हजार 155 क्विंटल धान तथा 3 हजार 961 क्विंटल चावल जब्त किया।

सूरजपुर संयुक्त कलक्टर शिवकुमार बनर्जी के नेतृत्व में मेसर्स जय हनुमान एग्रो सिड्स राइस मिल ग्राम शशिपुर के जांच किया गया। जांच के समय मिल के कर्मचारियो द्वारा उपलब्ध स्टॉक के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण राइस मिल को सील किया गया।
डिप्टी कलक्टर वहीदुर्रहमान द्वारा मेसर्स जिंदल एग्रो प्रोडक्ट केशवनगर की जांच की गई। एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा के नेतृृत्व में जांच दल द्वारा कृष्णा एग्रो प्रोडक्ट शशिपुर में छापेमारी कर बिना रेकॉर्ड के 5 हजार 719 क्विंटल धान तथा 1 हजार 362 क्विंटल भण्डारित चावल जब्त किया गया।
खाद्य अधिकारी सूरजपुर विजय किरण के नेतृत्व में पवन ऑयल एवं राइस मिल अजिरमा की जांच में 224 क्विंटल धान, 10 क्विंटल चावल दर्ज स्टॉक से अधिक पाया गया जिसे मौके से जब्त कर राइस मिलर को सुपूर्द किया गया।

तहसीलदार के नेतृत्व में भी छापा
तहसीलदार सूरजपुर के नेतृत्व में जांच दल द्वारा मेसर्स गणेश सत्या राइस मिल तेलाईकछार में 2 हजार 212.46 क्विंटल धान तथा 2 हजार 589 क्विंटल चावल जब्त किया गया है। कलक्टर ने बताया कि कस्टम मिलिंग मेंं लापरवाही बरतने वाले राइस मिलर्स पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.