Weather Update: बारिश से बदला मौसम, 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कृषि विज्ञान केन्द्र एवं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुल्तानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

<p>rain in ajmer</p>
सुल्तानपुर. मॉनसूनी बारिश (Rainfall) इन दिनों देश के कई हिस्सों में आमजन के लिए आफत बनी हुई है। कृषि विज्ञान केन्द्र एवं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुल्तानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिले में पिछले 24 घण्टों में जिले के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि जिले में अगले 48 घंटों के दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- यूपी में रविवार का भी लॉकडाउन खत्म, इन नियमों के साथ अब हर दिन खुलेंगी दुकानें, केवल यहां रहेगी पाबंदी

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

बुधवार और वृहस्पतिवार को जिले के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा हुई। मौसम विभाग ने छिटपुट स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बारिश होने और जिले के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली तापमान में मामूली बढ़ोतरी
शुष्क मौसम के चलते तापमान में हुई थोड़ी बढ़ोतरी-
शुक्रवार और बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी, लेकिन शनिवार को मौसम का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री से अधिक था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.