मौसम विभाग की चेतावनी : 20 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, अगले 48 घण्टों में होगी झमाझम बारिश

(UP Weather Alert)

<p>मौसम विभाग की चेतावनी : 20 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, अगले 48 घण्टों में होगी झमाझम बारिश</p>
सुलतानपुुर ।(UP Weather Alert) अब जबकि मानसून विदा हो चुका है । शारदीय नवरात्र का व्रत समाप्त हो चुका है और जिले में पूर्णमासी तक चलने वाले दुर्गापूजा महोत्सव का भी अंत हो चुका है ,ऐसे में जिले में पिछले 24 घण्टों में झमाझम बारिश हो रही है । उधर अगले 48 घण्टों में मूसलाधार बारिश होने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी लोगों को चिंता में डाल दिया है । (UP Weather Alert) लोगों का कहना है कि यदि बरसात हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का होगा ,क्योंकि किसानों के खेतों में धान की फसलें तैयार हो गई हैं।(UP Weather Alert) जिनकी कटाई का काम किसान कर रहे हैं । इतना ही नहीं है ज्यादातर प्रगतिशील किसान अपने खेतों में अगेती आलू की बोआई का काम शुरू कर दिये हैं ।
(UP Weather Alert) मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान के असर से उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है । आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तूफान के कारण अगले 48 घण्टों में सुल्तानपुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है । (UP Weather Alert) आमतौर पर इन दिनों में बारिश नहीं होती है। लेकिन पिछले काफी समय से मौसम का पैटर्न बदल रहा है। नतीजा यह है कि सुल्तानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.