जयपुर

जयपुर: सड़कों पर बिक रहे ‘देसी फ्रिज’, खूबसूरती ऐसी कि हर कोई चाहेगा घर ले जाना, देखें तस्वीरें

4 Photos
Published: April 24, 2024 01:52:17 pm
1/4
राजधानी जयपुर में 'देसी फ्रिज' यानी मिट्टी के घड़े की मांग बढ़ गई है। परकोटा हो या बाहरी इलाका बाजारों में घड़े और सुराही की दुकानें सज गई हैं। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
2/4
गर्मी में अधिकांश लोग फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पीते हैं। ऐसे लोग गर्मी से ठंडे पानी के लिए मिट्टी के बर्तनों का ही सहारा लेते हैं। सोंधी खुशबू के बीच घड़े का पानी गले को तर कर देता है।
3/4
बाजारों में 100 से लेकर 500 रुपए तक की कीमत में पानी के घड़े उपलब्ध हैं। इसके अलावा मांग के अनुरूप अलग-अलग डिजाइन में घड़े तैयार किए जाते हैं। इस बार ज्यादातर लोग टोटी लगे घड़े की मांग कर रहे हैं। इनकी कीमत सामान्य मटके से 50 रुपए अधिक होती है।
4/4
अप्रेल में ही सूर्य की तपिश ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। गर्मी से बचने के लिए लोग हर विकल्प की तलाश में रहते हैं। इन्हीं विकल्पों में से एक मिट्टी का घड़ा और सुराही है। लोगों के घर में फ्रीज रहते हुए भी घड़े के पानी को ज्यादा तवज्जो देते हैं। वजह साफ है घड़े का पानी सेहत की दृष्टि से भी अच्छा माना जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.