गोरखपुर

दिल्ली, मुंबई, पुणे के किए यात्रा हुई आसान… दस स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बेतहाशा बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेन चला रही हैं। इसी क्रम में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए भी शुक्रवार से समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

गोरखपुरApr 26, 2024 / 09:16 am

anoop shukla

गोरखपुर। गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हर दिन समर स्पेशल चलाई जा रही है।शुक्रवार से दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04411 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल को सहरसा से सुबह 7:00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से शाम 5:05 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04051 दरभंगा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 अप्रैल को दरभंगा से रात 8:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 5:15 बजे होते हुए रात 8 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
04037 सहरसा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे सहरसा से प्रस्थान कर शाम 5:05 बजे गोरखपुर से निकलकर दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 01015 दादर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 अप्रैल, एक और चार मई को दादर से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01016 गोरखपुर-दादर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अप्रैल, तीन और छह मई को गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 12:25 बजे दादर पहुंचेगी।
01427 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल और एक मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 11:50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01428 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 28 अप्रैल और तीन मई को गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 12:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
01411 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल को पुणे से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 01412 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल को गोरखपुर से शाम 6:20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 6:40 बजे पुणे पहुंचेगी।
पुणे-गोरखपुर के समय में परिवर्तन
गोरखपुर से चलने वाली 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अब 25 मई और 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 मई तक प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से चलाई जाएगी। इसके साथ ही 01431 पुणे-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के समय में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी अब वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्टेशन पर सुबह 11.25 बजे पहुंचकर 11.30 बजे, उरई स्टेशन पर 12:48 बजे पहुंचकर 12:50 बजे और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 3:20 बजे पहुंचकर 3:25 बजे छूटेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / दिल्ली, मुंबई, पुणे के किए यात्रा हुई आसान… दस स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.