आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पौने दो लाख का हिसाब मिला

– पांच मोबाइल व एक रजिस्ट्रर जब्त

<p>आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पौने दो लाख का हिसाब मिला</p>
श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को ड्रीम होम कॉलोनी के मकान पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से पांच मोबाइल व एक रजिस्ट्रर बरामद हुआ है, जिसमें करीब पौने दो लाख रुपए सट्टे का हिसाब लिखा है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चलाए गए अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा की रोकथाम अभियान के तहत कार्रवाई की गई। गुरुवार रात को संजय के मकान ड्रीम होम कॉलोनी में एसआई बलवंत कुमार व चेतक प्रभारी एएसआई सुरेशचंद्र ने मय जाब्ते के दबिश की कार्रवाई की।
जहां से डीम होम कॉलोनी निवासी संजय पुत्र रामप्रताप जम्मू ढाणी अबूबशहर निवासी पवन कुमार पुत्र मदनलाल व अबूबशहर डबवाली सिरसा हरियाणा निवासी राहुल पुत्र बलवीर सिंह राजस्थान रॉयल बनाम दिल्ली कैपिटल के आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाइल एप का उपयोग कर मैच पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
आरोपी मैच पर दांव लगाकर अन्य को हानि पहुंचाने तथा स्वयं को अनुचित लाभ लेने के लिए धोखाधड़ी करते हुए पाए गए। आरोपियों से तीन एंड्रायड मोबाइल व दो सामान्य मोबाइल व एक रजिस्ट्रर जब्त किया गया है। रजिस्ट्रर में पौने दो लाख रुपए का सट्टे का हिसाब कितान है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120, आईपीसी, 66 डी आईटी एक्ट व आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी हनुमानाराम को सौंपी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.