कोरोना काल में ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री- रेलवे ने दो बार ट्रेन चलाई लेकिन यात्री भार रहा बहुत कम

– 151 यात्री हुए जयपुर रवाना

<p>कोरोना काल में ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री- रेलवे ने दो बार ट्रेन चलाई लेकिन यात्री भार रहा बहुत कम</p>
श्रीगंगानगर. रेलवे की ओर से परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए दो बार ट्रेन चलाई जा चुकी है लेकिन दोनों ही बार रेलवे को उम्मीद के अनुसार यात्री भार नहीं मिला है। शनिवार रात को परीक्षा के लिए श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए रवाना की गई ट्रेन को मात्र 151 यात्री ही मिले हैं। इसी पहले भी नीट परीक्षा में चलाई गई ट्रेन को यात्री भार कम मिला था।

कोरोना को देखते हुए ट्रेन बंद पड़ी है और रेलवे स्टेशन सूने पड़े हैं। इसको देखते हुए रेलवे की ओर से परीक्षा देने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यह ट्रेन 151 यात्रियों को लेकर शनिवार पौने नौ बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। इस ट्रेन में कुल स्लीपर सीट 359 है, जिनमें से मात्र 101 सीट ही बुक हुई।
वहीं सीटिंग में 480 सीट है, जिसमें से मात्र 50 सीट बुक हुई। टिकट बुकिंग से 41 हजार 65 रुपए प्राप्त हुए। इसी प्रकार नीट परीक्षा के लिए भी रेलवे ने ट्रेन चलाई थी लेकिन इस ट्रेन को भी पच्चीस-तीस प्रतिशत ही यात्री भार मिल पाया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.