बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा शुरू

घड़साना. गणतंत्र दिवस पर्व के मद्देनजर पाकिस्तान सीमा से आतंकियों के प्रवेश करने तथा विध्वसंक गतिविधियों की आशंका को लेकर बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है।

<p>बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा शुरू</p>
घड़साना. गणतंत्र दिवस पर्व के मद्देनजर पाकिस्तान सीमा से आतंकियों के प्रवेश करने तथा विध्वसंक गतिविधियों की आशंका को लेकर बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया है। ऑपरेशन सर्द हवा 29 जनवरी तक चलेगा। सीमा सुरक्षा बल सूत्रों ने बताया कि बॉर्डर में ऑपरेशन सर्द हवा को लेकर नफरी डेढ़ गुना कर दी गई है। वहीं, रात्रि सुरक्षा के लिए सभी उपकरण जवानों को दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट पर सीमा सुरक्षा बल सभी अति संवेदनशील नाकों पर चौकसी कर रहा। बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी सीमा चौकियों पर सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों व सुरक्षा उपकरण, हथियार से सज्जित जवानों द्वारा पाक सीमा पर पूरी नजर रखी जा रही है। बीएसएफ ने त्रिस्तीय सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। तारबंदी के पास पैदल गश्त, वाहन गश्त के अलाव सुबह तारबंदी पार फुट गश्त के साथ पैदल चौकसी तथा उंटों से गश्त की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.