देर रात मिले पांच कोरोना रोगी

जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात हुए कोरोना धमाके ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी। पूरे दिन सन्नाटे के बाद रात को बीकानेर स्थित एसपी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में जिला मुख्यालय के पांच रोगी सामने आने की जानकारी मिली।

<p>देर रात मिले पांच कोरोना रोगी</p>
-एक साथ पांच रोगी आए सामने, इनमें से तीन पुरानी आबादी निवासी बिहार से लौटे, इनके संपर्क में कुछ ऐसे लोग भी रहे जो घरों में काम कर करते हैं जीविकोपार्जन
-शेष दो रोगी विनोबा बस्ती और एन ब्लॉक के निवासी
श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात हुए कोरोना धमाके ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ा दी। पूरे दिन सन्नाटे के बाद रात को बीकानेर स्थित एसपी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में जिला मुख्यालय के पांच रोगी सामने आने की जानकारी मिली। इनमें तीन रोगी पुरानी आबादी में सुखवंत सिनेमा के पास के इलाके के रहने वाले हैं जबकि शेष दो विनोबा बस्ती और एन ब्लॉक के निवासी है।
नींद उड़ा देने वाली बात यह है कि पुरानी आबादी में जो तीन रोगी सामने आए हैं उनका अपने पास के एक परिवार में भी संपर्क रहा है तथा इस परिवार में कुछ लोग घरों में काम कर जीविकोपार्जन करते हैं। ऐसे में शहर के कई घरों तक इनके संपर्क हो सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.