बीएसएफ ने सीमा चौकियों व हैडक्वार्टर सहित अन्य स्थानों पर लगाए साढ़े तीन हजार पौधे

– चलाया गया पौधरोपण अभियान

<p>बीएसएफ ने सीमा चौकियों व हैडक्वार्टर सहित अन्य स्थानों पर लगाए साढ़े तीन हजार पौधे</p>
श्रीगंगानगर. सीमा सुरक्षा बल की ओर से पर्यावरण बचाव के लिए चलाए जा रहे पौध रोपण अभियान के तहत रविवार को जिले में सभी सीमा चौकियों, हैडक्वार्टर सहित अन्य स्थानों पर करीब साढ़े तीन हजार पौधे लगाए गए।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की ओर से पूरे देश में रविवार को पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण अभियान चलाया गया है। इसके तहत जिले में बीएसएफ की ओर से डीआईजी एके त्यागी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
जिसके तहत रविवार को बीएसएफ हैडक्वार्टर, बीओपी, सीमा चौकियों के आसपास, सीमा क्षेत्र के विद्यालयों और जहां जगह मिली, वहां पौधरोपण किया गया है। दिनभर बीएसएफ के जवान व अधिकारी पौध रोपण अभियान में ही जुटे रहे।
जिसमें श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, करणपुर, अनूपगढ़ सहित अन्य इलाके में भी पौधरोपण किया गया। पौध रोपण के साथ ही बीएसएफ के जवान इन पौधों की सार संभाल भी करेंगे। जिले में सभी यूनिटों में पौधरोपण किया गया है। जिसमें करीब साढ़े तीन हजार पौधे लगाए गए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.