श्री गंगानगर

5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

दो दिन के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट राजकीय जिला चिकित्सालय प्रबंधन को मिली। गनीमत यह रही कि शुक्रवार के बाद अब तक कोई नया कोरोना रोगी सामने नहीं आया है। इस दौरान 351 नए सैंपल की रिपोर्ट चिकित्सालय प्रबंधन को मिली लेकिन कोई नया रोगी नहीं आने से शहरवासियों ने चैन की सांस ली।

श्री गंगानगरJun 28, 2020 / 10:29 pm

jainarayan purohit

5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

-रविवार को नहीं आया कोई रोगी सामने
श्रीगंगानगर. दो दिन के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट राजकीय जिला चिकित्सालय प्रबंधन को मिली। गनीमत यह रही कि शुक्रवार के बाद अब तक कोई नया कोरोना रोगी सामने नहीं आया है। इस दौरान 351 नए सैंपल की रिपोर्ट चिकित्सालय प्रबंधन को मिली लेकिन कोई नया रोगी नहीं आने से शहरवासियों ने चैन की सांस ली।
चिकित्सालय में शनिवार रात तक 5527 सैंपल लिए हुए थे। वहीं रविवार को 210 और सैंपल लेने के बाद यह आंकड़ा 5737 तक पहुंच गया। वहीं शनिवार रात तक चिकित्सालय प्रबंधन को 4640 रोगियों की रिपोर्ट मिली थी वहीं रविवार रात तक 4991 रोगियों की रिपोर्ट मिल चुकी थी। अभी 746 रोगियों की रिपोर्ट आना बाकी है।
दिन भर रहा चर्चा का विषय
इस बीच कोरोना रोगियों की रिपोर्ट रविवार को पूरा दिन चर्चा का विषय रही वहीं चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों सहित चिकित्सालय प्रबंधन से जुड़े लोग दो दिन से सैंपल नहीं आने से चिंतित थे। इन लोगों के बीच सैंपल रिपोर्ट नहीं आने की चर्चा रही।

Home / Sri Ganganagar / 5737 सैंपल लिए, 4991 की मिली रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.