रिसोर्ट में जुआ खेलते हुए 15 व्यक्ति गिरफ्तार, सवा सात लाख रुपए की नकदी बरामद

रिसोर्ट के मालिक की भूमिका की जांच

<p>रिसोर्ट में जुआ खेलते हुए 15 व्यक्ति गिरफ्तार, सवा सात लाख रुपए की नकदी बरामद</p>
श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस ने स्पेशल टीम की सूचना पर मंगलवार रात को सीओ सिटी के नेतृत्व में पदमपुर बाईपास पर पेगोडा रिसोर्ट में छापे की कार्रवाई कर कमरे में जुआ खेलते हुए पंद्रह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने 7 लाख 26 हजार रुपए की राशि बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम के हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व कांस्टेबल राजकुमार ने सूचना दी कि पदमपुर बाईपास पर पेगोडा रिसार्ट के एक कमरे में काफी संख्या में मोटा दाव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद सीओ सिटी इस्माइल खान के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी हनुमानाराम, डीएसटी प्रभारी सीआई रामचंद्र, एसआई संदीप कुमार ने मय जाब्ते के पेगोडा रिसोर्ट में छापे की कार्रवाई की।
जहां रिसोर्ट के कमरा नंबर 105 में पंद्रह व्यक्ति जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने इन सभी को जुआ खेेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 26 हजार 670 रुपए की नकदी बरामद की गई। इस कमरे से जुआ खेलते हुए गली नंबर बारह वार्ड नंबर 24 सेतिया कॉलोनी निवासी इंदू पुत्र लक्ष्मणदास, वार्ड नंबर सात इन्दिरा कॉलोनी पदमपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कृष्णलाल, हरमिलापी कॉलोनी निवासी अमरलाल पुत्र मोतीराम, गली नंबर एक शिव कॉलोनी निवासी मोहित पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
इनसे पुलिस ने 66 हजार 670 रुपए की नकदी बरामद की। इसी प्रकार रिसोर्ट के पीछे के कमरे में 4 एफएफ गजसिंहपुर निवासी हरकमल पुत्र वकील सिंह, ढालिया फतेहपुर हनुमानगढ़ निवासी गुरदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह, अशोक नगर निवासी संदीप कुमार पुत्र श्यामलाल, चक आठ एलएलडब्ल्यू हनुमानगढ़ निवासी अशकर अली पुत्र अल्ल बख्श, लीलावाली संगरिया हनुमानगढ़ निवासी दानाराम पुत्र तनसुखराम, रेड बग्गी रामसिंहपुर निवासी मामराज उर्फ मंगल सिंह पुत्र बख्तावर सिंह, नवा थाना हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी सतनाम सिंह पुत्र दलवीर सिंह, नवा थाना हनुमानगढ़ निवासी बल्ली मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद, ई ब्लॉक अश्वनी पुत्र प्यारेलाल, पांच ए एस रामसिंहपुर निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र मनफूल, सिनेमा रोड पदमपुर निवासी प्रताप सिंह पुत्र फतूमल को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पुलिसने 6 लाख 60 हजार रुपए बरामद किए हैं।
इस प्रकार दोनों कमरे से गिरफ्तार आरोपियों से कुल 7 लाख 26 हजार 6670 रुपए की नकदी बरामद की गई है। पुलिस रिसोर्ट मालिक वरुण मिगलानी की भूमिका के बारे में जांच कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.