पानी समस्या से परेशान महिलाएं मटकियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची

टोडारायसिंह. शहर में जलदाय विभाग के तहत पिछले एक माह से नियमित जलापूर्ति नहीं करने से नाराज महिलाएं शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच गई तथा नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।

<p>पानी समस्या से परेशान महिलाएं मटकियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची</p>
पानी समस्या से परेशान महिलाएं मटकियां लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची
टोडारायसिंह. शहर में जलदाय विभाग के तहत पिछले एक माह से नियमित जलापूर्ति नहीं करने से नाराज महिलाएं शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच गई तथा नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में शहरवासियों ने बताया कि शहर में पिछले एक माह से भीषण गर्मी के बावजूद नियमित जलापूर्ति नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि शहर के वार्ड 10 में दाल मिल की गली, ताखाजी की गली, मालियान मंदिर की गली, काला कोट की गली, दर्जियों की गली में पिछले लंबे समय से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति यह है कि जलदाय विभाग के समय परिवर्तन के बीच कई गलियो में जलापूर्ति बंद पड़ी है। जिसके चलते उन्हें पारम्परिक जलस्त्रोंतो की शरण लेनी पड़ रही है। इससे पूर्व नाराज महिलाएं व पुरुष मूर्ति मोहल्ला में एकत्र होकर हाथो में मटकियां लेकर प्रदर्शन करते हुए केकड़ी रोड स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा प्रदर्शन किया तथा नियमित जलापूर्ति की मांग की।

इस दौरान हनुमान सिंहल, मुकेश सैनी, श्याम सुंदर पाराशर, छोटूलाल, रामअवतार, सुरेश, सुनील, सुरेन्द्र, रामअवतार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

पेयजल पाइप लाइन टूटी, बहा पानी
निवाई. शहर के मुख्य व्यस्ततम झिलाय रोड पर जलदाय विभाग के पेयजल पाइप लाइन टूटने से लाखों लीटर पानी बह गया। जहां पानी बहने की सूचना लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार झिलाय रोड पर मोक्षधाम के समीप 3 दिन से जलदाय विभाग की पाइप लाइन में रिसाव हो रहा था, जिसकी सूचना विभाग को दे दी गई थी, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से शुक्रवार पाइप लाइन पानी के प्रेशर से टूट गई, जिससे लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह गया। सड़क पर पानी बहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ए.सं.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.