खास खबर

प्यासे हैं पानी के ये स्रोत…देखिए फोटो

7 Photos
Published: May 22, 2019 05:14:56 pm
1/7

एकलिंगनाथ मंदिर के पीछे सूख गया इन्द्र सरोवर-----उदयपुर से 21 किलोमीटर दूर मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंगनाथ मंदिर के पीछे स्थित इंद्र सरोवर भीषण गर्मी के चलते सूख गया है और तालाब में कमल दल फैला हुआ है। पीछे बाघेला तालाब में थोड़ा पानी नजर आ रहा है। फोटो ड्रोन से लिया गया है। -फोटो प्रमोद सोनी -ड्रोन सहयोग गजेन्द्र कुमावत

2/7

टोंक से 10 किलोमीटर दूर सोरण गांव में तालाब सूखने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई तालाब के पास में पानी की टंकी भी सूख गई। फोटो: मोहन कुमावत

3/7

बांसवाड़ा शहर की कागदी नदी अतिक्रमण का शिकार है। वर्षाकाल में कागदी के जब जब पांच गेट खोले जाते हे तो मनमोहक सा नजारा होता हैं। लेकीन वर्तमान में स्थिति दयनीय है। पेटे की भूमि और जल आवक के मार्गों पर अतिक्रमण के कारण अब इसका आकार भी सिकुड़ गया है और यह अपने अस्तित्व बचाने को संघर्ष करता प्रतीत हो रहा है। अतिक्रमण से घिरी नदी में कही भराव तो कही नदी पेटे में किए मकान खड़े। फोटो: दिनेश तंबोली

4/7

जयपुर के निकट गोनेर का तालाब सूख कर सिमट सा गया है। फोटो: अनुग्रह सोलोमन

5/7

आबादी की भेंट चढ़ता जलाशय... झालावाड़ में रियासतकालीन जल स्त्रोत मदारीखां तालाब इन दिनो अतिक्रमण का शिकार हो निंरतर आबादी की भेंट चढ़ रहा है। कभी विशाल भू भाग पर फैला यह तालाब वर्तमान में सिमटकर मात्र छोटी सी तलाई के रुप में रह गया है। चारो ओर निर्माण के घेरे में सिमटते इस तालाब का यह दृश्य। फोटो : जितेंद्र जैकी

6/7

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ब्लॉकों में गर्मी से पानी सूखता जा रहा है पक्षियों के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध हो रहा है वहीं घने में मछली खाता परपल हेरॉन पक्षी। फोटो:विनोद शर्मा

7/7

बूंद बूंद है अनमोल इसे यूँ व्यर्थ ना बहाएं... अजमेर के पुष्कर मेला मैदान के पास के पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी हुई व्यर्थ बहता रहा । वही के आसपास झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों ने पानी के मोल को समझा पाइपलाइन जमीन के अंदर फटी थी बच्चों ने एक पाइप का टुकड़ा लिया इस तरह से अपनी प्यास भी बुझाई और घर के लिए पानी भर कर ले गए। फ़ोटो: जय माखीजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.