खास खबर

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर लगाम

5 Photos
Published: October 28, 2020 09:01:16 pm
1/5

दूध को सब्बल से तोड़ते हुए.... भरतपुर ऊंचा नगला के समीप बंसल मावा डेयरी में जमे दूध को सब्बल से तोड़ते हुए| फोटो : विनोद शर्मा

2/5

बीकानेर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को केईएम रोड स्थित एक मिठाई नमकीन की दुकान पर सीएमएचओ के नेतृत्व में खाद्य पदार्थो की जांच की गई। रेफ्रीजरेटर में रखी हुई खाद्य सामग्रियों की जांच करते सीएमएचओ। फोटो नौशाद अली

3/5

भीलवाड़ा शुद्ध के युद्ध अभियान में जिला प्रशासन की टीम ने मिर्च मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज में छापा मारकर 280 किलो खराब मावा 2875 किलो खोपरे का बूरा एक्सपायरी डेट का एवं 90 किलो खराब खजूर व आम पापड़ की पेटी जिसमें मकोड़े चल रहे थे, को पकड़ा। फोटो: अरविंद हिरण

4/5

भीलवाड़ा शुद्ध के युद्ध अभियान में जिला प्रशासन की टीम ने मिर्च मंडी स्थित कोल्ड स्टोरेज में छापा मारकर 280 किलो खराब मावा 2875 किलो खोपरे का बूरा एक्सपायरी डेट का एवं 90 किलो खराब खजूर व आम पापड़ की पेटी जिसमें मकोड़े चल रहे थे, को पकड़ा। फोटो: अरविंद हिरण

5/5

नागौर में जांच का दायरा बढ़ा तो मिलावटखोरों ने भी बढ़ा लिया कुनबा: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान - आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के हौसले बुलंद, मामूली जुर्माना लगने से नहीं रहा कार्रवाई का डर - त्योहारी सीजन में ही होती है नमूने लेने की कार्रवाई तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.