खास खबर

कोरोना के खिलाफ जंग में सजग है पुलिस…देखिए तस्वीरों में

8 Photos
Published: April 04, 2020 05:26:11 pm
1/8

भोपाल में हबीबगंज थाने की पुलिस के जवान ओर नर्मदा अस्पताल के डॉक्टर्स स्टाफ के साथ सभी के सम्मान के लिए मिलकर तालियां बजाई। फ़ोटो अजय शर्मा

2/8

जोधपुर शहर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगने के बाद सूनी सडक़ पर तैनात पुलिस। वहीं लोग अपने घरों की बॉलकनी व छतों से झांकते नजर आए। फोटो- जेके भाटी

3/8

घुड़सबारी से सुरक्षा.... भरतपुर मोरी चार बाग बाजार में कोरोना महावारी लॉक डाउन के दौरान शहर की सुरक्षा करते पुलिस की घुड़सवार पुलिस। फोटो: विनोद शर्मा

4/8

ज़रुरतमंदों की सहायता कर मनाया अपना जन्मदिन : बैतूल शहर के डीएसपी संतोष पटेल झुग्गी बस्ती में अनाज वितरित किया। फोटो:-अरुण सूर्यवंशी

5/8

ज़रुरतमंदों की सहायता कर मनाया अपना जन्मदिन : बैतूल शहर के डीएसपी संतोष पटेल झुग्गी बस्ती में अनाज वितरित किया। फोटो:-अरुण सूर्यवंशी

6/8

छिन्दवाड़ा सिटी कोतवाली में जो भी व्यक्ति थाना कोतवाली के अंदर जाता है पुलिस कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को पहले बाहर ही अपने जूते सैनिटाइज करना पड़ता है। फोटो : शेखर

7/8

बीकानेर में कर्फ्यू बीकानेर में दो कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद में कर्फ्यू के दौरान रानीसर बास में माइक पर अपने घर में रहने की चेतावनी देते पुलिसकर्मी। फोटो नौशाद अली।

8/8

कोरोना की जानकारी जुटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.....बांसवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर फील्ड में कार्य कर रहे कार्मिकों को सर्वे सहित अन्य जानकारियां जुटाने में परेशानी आ रही हैं। कुछ जगह पर सहयोग नही मिलने की स्थितियां भी हैं। शुक्रवार को शहर के मकरानीवाड़ा में एक युवक के बाहर से आने की इत्तला पर जानकारी जुटाने एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नर्स की टीम पहुंची तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ गया। बाद में जानकारी पर प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एवं समझाइश के बाद मामला शांत किया गया। फोटो: दिनेश तंबोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.