आओ फिर से चल पड़े हम…

पत्रिका: कविता कोना

<p>आओ फिर से चल पड़े हम&#8230;</p>
शाहपुरा. कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों को देखते हुए शाहपुरा कस्बा निवासी लेखक व साहित्यकार डॉ.शंकरलाल शास्त्री ने आओ फिर से चल पड़े हम..कविता की रचना की है। इसके माध्यम से आमजन को संकट से मुक्ति व संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

आओ फिर से चल पड़े हम…
हे चतुर चितेरे इंसा तूने चतुराई की चतुर चाल से कुदरत को चेताया है
कौन भला इस जग में अब तक कुदरत के नियमों को तोड़ पाया है?
क्रूरकाल ने छीन लिया है अपने प्यारे लालों को, कैसा काल ये बर्बादी का मंजर ये कैसा आया है। और जब अपने भी पराए बन न पास आए, न चैन से देख पाए हैं।
हे प्रभु! नाश करो इस कोरोनाकाल को, एक चिता पर लेटी दस लाशें
फफक-फफक कर दिल रोता है…दूर रहो, सब दूर रहो अपनों से भी दूर रहें।

कैसा यह संकट आन पड़ा, कैसी यह पीड़ा आन पड़ी
हे परमेश्वर! अब तो बख्श दो हमको

तो भी हे पथिक! तुम ठहरो मत कभी, आओ फिर से चल उठें हम सभी
रात होती है, सवेरा भी हो जाता है, दु:ख आता है, सुख भी आता है।
कोरोना काल की सीख भली इस धरती का संदेश यही
आओ प्रकृति की ओर लौट चलें हम, आओ प्रकृति की ओर लौट चलें हम।
रे सोच मनुज! रे सोच मनुज!

क्या हमनें देखे नहीं वो दुर्दिन, भला प्राणदायी आक्सीजन के लिए
सब कुछ तो लुटा दिया तो भी रे पथिक! अब उठ चल तू फिर से उठ चल।
हे धरती के गौरव पुत्रों! इस संकट के महा समर में धैर्य को बनाएं अपना हथियार
और फिर से चलें हम प्रगति के उस पार, आओ फिर से चलें हम प्रगति के उस पार।

घर में रहकर अभी हमें तो गिलोय-अदरक को पीना है
घर के बुजुर्गों और बच्चों को अपने प्यार में बांधना है।
दो गज दूरी और मास्क की पट्टी को अपनाना है, तरल पदार्थ और इम्यूनिटी को हमें बढ़ाए जाना है। जीवन रहा तो सब कर लेंगे पहले जीवन सबको बचाना है।

है सुंदर सा संदेश यही आपको बस कोरोना से बचकर जीवन बचाना है।
अब तो यकीनन फिर हम चल उठेंगे, यकीनन फिर हम महक उठेंगे
यकीनन फिर हम बुलंदियों को छू लेंगे, यकीनन फिर हम जीवन की गहराइयों को छू लेंगे।।
-कवि : डॉ. शंकरलाल शास्त्री, निदेशक, राजस्थान ग्रामोत्थान एवं संस्कृत अनुसंधान संस्थान शाहपुरा, जयपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.