खास खबर

बाघिन की मौत के साथ ही बदले अधिकारी

मुकुंदरा हिल्स नेशनल टाइगर रिजर्व में पहले डीएफओ के पद पर कार्य कर चुके अधिकारी को फिर मुकुंदरा में दी फील्ड डायरेक्टर के पद की जिम्मेदारी
 

Aug 04, 2020 / 12:57 am

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. राज्य सरकार ने रविवार देर रात भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की और सोमवार सुबह बाघिन की मौत की खबर आई। शहर में एक तरफ टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-2 की मौत की सूचना फैली, वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी बदलने की सूचना आई। तबादलों की यह सूचना भी एक सवाल खड़ा कर रही है। चर्चा है यह है कि मौत की सूचना पूर्व में उच्च अधिकारियों को लग गई हो और इसके साथ ही अधिकारियों को बदल दिया हो। शव को देखकर भी विशेषज्ञों ने यहीं कहा कि शव कम से कम 48 घंटे पुराना है। मुख्य वन्यजीव संरक्षक व फ ील्ड डारेक्टर मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व आनंद मोहन को मुख्य वन संरक्षक कोटा के पद पर लगाया गया है। वहीं मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में उप वन संरक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे टी मोहन राज को उप वन संरक्षक वन्यजीव लगाया गया है। कोटा में पूर्व में टाइगर रिजर्व में उपवन संरक्षक सेडूराम यादव को मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में फ ील्ड निदेशक की जिम्मेदारी दी है। जबकि उप वन संरक्षक की जिम्मेदारी आलोक नाथ गुप्ता को सौंपी गई है। वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन कोटा राजीव चतुर्वेदी को मुख्य वन संरक्षक सिल्वीकल्चर जयपुर लगाया गया है।

Home / Special / बाघिन की मौत के साथ ही बदले अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.