VIDEO: 184 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, भरतपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, चार की मौत

राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । शनिवार सुबह राज्य में 184 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।

<p>Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases</p>

जयपुर- राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । शनिवार सुबह राज्य में 184 नए ( Covid-19 Cases ) संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई ।

आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक भरतपुर में 30, कोटा, जयपुर में 29-29, अलवर में 27, अजमेर 24, राजसमंद में 13, उदयपुर में 12, दौसा, बाड़मेर में 4-4, टोंक में 03, गंगानगर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ में 2-2, बूंदी, सवाईमाधोपुर, में एक-एक संक्रमित मरीज मिला । जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा एक राज्य का संक्रमित मरीज भी मिला ।

राज्य में आज सुबह संक्रमित मरीजों के साथ बाड़मेर,भरतपुर, जोधपुर,पाली में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । प्रदेशभर में अब-तक 27 हजार 973 संक्रमित मरीज मिल चुके वहीं 550 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । इधर प्रवासी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 6 हजार 450 हो गया है ।

अब-तक 1175379 लोगों की कोरोना की जांच हुई
प्रदेशभर में अब-तक 11 लाख 75 हजार 379 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 11 लाख 42 हजार 148 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5 हजार 258 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

एक्टिव केसों की संख्या हुई 6737
प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों के साथ एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार सुबह तक राज्य में 6 हजार 737 एक्टिव केस हो गए है। इधर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 20 हजार 686 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 20 हजार 34 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 60 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 28 को अस्पताल से छुट्टी मिली।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.