APPS : बिना परखे डाउनलोड नहीं करें ऐप्स, गूगल ने बैन किए 600 ऐप्स

आपके पास स्पैम विज्ञापन आते हैं तो सचेत हो जाइए और ऐसे ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल (apps uninstall) कर दीजिए

<p>बिना परखे डाउनलोड नहीं करें ऐप्स</p>
जयपुर.
अगर आप गूगल प्ले स्टोर से बिना सोचे-समझे कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। गूगल ने हाल ही 600 ऐसे ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटाया है जो यूजर्स को लगातार स्पैम भेज रहे थे। हालांकि प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले ही इन ऐप्स को 4.5 अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप्स हटाने की घोषणा के साथ-साथ कंपनी ने यह भी बताया है कि उसने इन ऐप्स को अपने विज्ञापन मॉनिटाइजेशन प्लेटफाम्र्स, जैसे कि गूगल एडमोब और गूगल एड मैनेजर पर भी बैन कर दिया है।
ऐसा इन ऐप्स द्वारा गूगल की विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन करने पर किया गया है। अगर आपके पास स्पैम विज्ञापन आते हैं तो सचेत हो जाइए और ऐसे ऐप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दीजिए। गूगल प्लेस्टोर से जिन ऐप्स को हटाया गया है, वे मुख्य रूप से चीन, हांगकांग, भारत और सिंगापुर में स्थित डेवलपर्स द्वारा बनाए गए थे। हालांकि, इन एप्लिकेशन और डेवलपर्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.