पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढती कीमतों के विरोध में उद्यमियों ने किया प्रदर्शन

– उद्यमियों ने किया प्रदर्शन

<p>पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढती कीमतों के विरोध में उद्यमियों ने किया प्रदर्शन</p>
जोधपुर।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ जोधपुर शहर की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढती कीमतों व मंहगाई के विरोध में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश लीला के नेतृत्व में बासनी द्वितीय चरण के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। रीको लि के निदेशक सुनील परिहार ने कहा कि जनता मंहगाई से त्रस्त है। कमरतोड़ मंहगाई से जूझ रही देश की जनता की आवाज सुनने के लिए देश की गूंगी बहरी सरकार को जगाने का कार्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व सम्बंधित संगठन निरंतर कर रहे है। जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार ने कहा कि केन्द्र सरकार न तो पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढती हुई कीमतों पर अंकुश लगा पा रही है और न ही मंहगाई से त्रस्त जनता की आवाज को सुन पा रही है। इससे देश के उद्यमी, व्यापारी, किसान सहित आमजन में रोष व्याप्त है। एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि यही परिस्थितियां रही तो देश के लघु व मध्यम उद्योग पूर्णतया तालाबंदी की कगार पर पहुंच जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.