खास खबर

धूल भरी आंधी के बाद बारिश से मौसम हुआ ठण्डा…देखिए तस्वीरें

8 Photos
Published: March 23, 2021 09:53:42 pm
1/8

सीकर में 11:00 बजते बजते वातावरण में दिन में ही एकदम अंधेरा छा गया। इस दौरान वाहनों के साथ-साथ दुकानों में भी एक बार लाइटें जलानी पड़ी। बाद में बरसात आने पर वातावरण साफ हुआ।

2/8

सीकर में बारिश के दौरान का दृश्य।

3/8

बादलों का डेरा,बिड़ला मंदिर पर जयपुर में मंगलवार को शहर में दिन में घनघोर काली घटाएं छाई। तस्वीर बिड़ला मंदिर और मोती डूंगरी पर उमड़े बादल। फोटो संजय कुमावत

4/8

जयपुर के टोंक फाटक इलाके में बहुत तेज अंधड से गिरा पेड़, जिससे आटो सहित गाडियां भी दबीं। फोटो: दिनेश डाबी

5/8

आसमान में छाए बादल... जोधपुर शहर में दो दिन धूल भरी हवा चलने के बाद मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में बादलों का मंडोर से लिया गया दृश्य। फोटो- एसके मुन्ना

6/8

अंधड़...बारिश...ओलाबारी पर आस्था भारी खाटूश्यामजी (सीकर)। खाटूश्यामजी मेले में मंगलवार को बाबा श्याम के दीदार करने दूरदराज से भक्त पहुंचे। आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के बावजूद रींगस-खाटू मार्ग पर बाबा श्याम के जयकारे लगाते श्रद्धालुओं की कतारें नजर आ रही थी। फोटो : जगदेव सिंह पंवार

7/8

श्रीगंगानगर में हल्की बारिश के साथ आई आंधी से मिर्जेवाला मार्ग पर चक ३बी के पास एक खेत में बिछी गेहूं की फसल। पत्रिका

8/8

अलवर में मंगलवार दोपहर में मौसम बिगड़ा। तेज आंधी चली। तेज आंधी से टिन उड़कर बिजलीघर चौराहे के पास सड़क पर आ गिरा, जिससे बच कर निकलते वाहन चालक।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.