अब तक 776 की मौत, सक्रिय रोगी 13570

कोटा जिले में 85 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। सरकारी अस्पतालों में सीमित जगह होने के कारण अब निजी चिकित्सालयों में रोगियों को भर्ती करने की योजना पर कार्य चल रहा है।

<p>,covid Update in Hindi</p>
कोटा. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 776 लोगों की जान जा चुकी और 50 हजार 656 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें से सक्रिय रोगियों की संख्या 13 हजार 570 है। बाकी रोगी ठीक हो चुके हैं। कोटा जिले में शनिवार 8 अगस्त 2020 की सुबह की रिपोर्ट में 85 कोरोना रोगी और सामने आए हैं। वहीं उदयपुर में 47, सीकर में 26, नागौर में 52, बांसवाड़ा में 25, बीकानेर में 2, झालावाड़ में 11, अजमेर में 46, अलवर में 91, चित्तौडगढ़़ में 1, जयपुर में 42, डूंगरपुर में 18 और टोंक में 7 रोगी सामने आए हैं। कोटा में सरकारी अस्पतालों में सीमित जगह होने के कारण अब निजी चिकित्सालयों में रोगियों को भर्ती करने की योजना पर कार्य चल रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके अलावा रेलवे कोविड में अस्पताल में गंभीर रोगियों को भर्ती किया जाएगा। रेलवे अस्पताल में 105 रोगियों को भर्ती करने की क्षमता है। इसके अलावा कोरोना की चेन तोडऩे के लिए रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इसमें अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.