10 साल के पोते ने दादी से मिलने को पैदल ही नापा ब्रिटेन से इटली तक 2800 किमी का सफर

कहते हैं ‘प्यार न जाने दूरियां’…. कुछ ऐसा ही हुआ रोमियो कॉक्स के साथ भी जिन्होंने डेढ़ साल से अपनी दादी को नहीं देखा था क्यूंकि उनके पेरेंट्स इटली शिफ्ट हो गए थे।

<p>10 साल के पोते ने दादी से मिलने को पैदल ही नापा ब्रिटेन से इटली तक 2800 किमी का सफर</p>
लॉकडाउन (Lockdown) में अपनी प्यारी दादी को डेढ़ साल से नहीं देख पाने वाले 10 साल के रोमियो कॉक्स ने पैदल ही इंग्लैंड से इटली तक का करीब 2800 किमी (1700 मील) का सफर तय कर दादी से मिलने की ठानी। क्योंकि सख्त लॉकडाउन के चलते हवाई यात्राएं प्रतिबंधित थीं।
रोमियो के पापा भी इस मिशन में सुरक्षा के चलते शामिल हो गए। लंदन से पलेर्मो तक की करीब 2800 किमी की दूरी रोमियो ने 3 महीने में रोज सुबह 4.30 बजे उठकर करीब 20 किमी प्रतिदिन चलकर पूरी की।
10 साल के पोते ने दादी से मिलने को पैदल ही नापा ब्रिटेन से इटली तक 2800 किमी का सफर
इतना ही नहीं, रोमियो इस यात्रा के जरिए शरणार्थियों की तकलीफों के प्रति दुनिया को जागरूक भी करना चाहते थे। साथ ही मदद के लिए ऑनलाइन फंडरेजर के जरिए 16 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि भी जुटाई।
10 साल के पोते ने दादी से मिलने को पैदल ही नापा ब्रिटेन से इटली तक 2800 किमी का सफर
14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद रोमियो आखिर 90 दिनों की थका देने वाली यात्रा के बाद अपनी दादी से मिलने में कामयाब रहे। उनकी दादी को जब रोमोयो कि इस जद्दोजहद का पता चला तो वो उसे गले लगाकर रो पड़ी। सच ही कहा है ‘प्यार न जाने दिलों की दूरिया।’
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.