शिक्षक सम्मान समारोह 2020 : सिरोही जिले के ये शिक्षक 15 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगे सम्मानित

– 5 सितम्बर का स्थगित कार्यक्रम 15 को

<p>sirohi</p>
सिरोही. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह देवड़ा ने बताया कि कोविड-19 के कारण 15 अक्टूबर को जिला व ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगा। पांच सितंबर का स्थगित कार्यक्रम अब आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जयपुर में मुख्य कार्यक्रम स्थल से वीडियो कॉंन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से दोपहर 12 संवाद किया जाएगा। राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित होने सभी शिक्षकों को संबंधित जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रों पर आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया है। ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षक संबंधित पंचायत समिति में जाएंगे। इसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे।
इस कारण बदली तारीख
शिक्षा विभाग की ओर से प्रति वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता था। इस सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाता है। इस इस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देहावसान के कारण राजकीय शोक होने से कार्यक्रम स्थगित किया गया था।
राज्य स्तर पर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरली के वरिष्ठ अध्यापक तिलोकचंद
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीबागांव के व्याख्याता जितेन्द्र कुमार
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागाणी के अध्यापक नरेन्द्रसिंह

जिला स्तर पर
– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेऊड़ा के अध्यापक राजू खान
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मडिया की प्रधानाचार्य अंजूरानी काटीवाल
– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नानरवाड़ा के ओम प्रकाश सिंदल
शिवगंज ब्लॉक स्तर पर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीबागांव के अध्यापक मुकेश कुमार
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेव के संदीप कुमार

सिरोही ब्लॉक स्तर पर
-राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलदर के लखमाराम सुथार
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डवारिया के अध्यापक जगदीश कुमार कुम्हार
– राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की इन्द्रा खत्री
रेवदर ब्लॉक स्तर पर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वासन के अध्यापक प्रवीण कुमार
– राजकीय माध्यमिक विद्यालय पेरवा से मगनलाल
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदवाड़ा के व्याख्याता सूरजराम

पिण्डवाड़ा ब्लॉक स्तर पर
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी के गणपतसिंह भाटी
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा से जसवंतसिंह चौहान
– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज से व्याख्याता विजय कुमार माली
आबूरोड ब्लॉक स्तर पर
– राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सांतपुर से छगनलाल
– राजकीय माध्यमिक विद्यालय धामसरा से भावनिशा राठौड़
– राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूरोड से व्याख्याता सीमा राठौड़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.