विधानसभा में गूंजा उपखंड कार्यालय व पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय आबूरोड में स्थानांतरण का मुद्दा

– विधायक संयम लोढ़ा ने कहा – आबूरोड एसडीएम व डीएसपी कार्यालय बनाने में भाजपा व कांग्रेस एक राय, नौकरशाही बनी बाधक – रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने मामले में लगाया स्थगन प्रस्ताव

<p>आबूरोड. विधानसभा में आबूरोड में उपखंड कार्यालय व पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय बनाने की मांग करते विधायक संयम लोढ़ा। </p>

आबूरोड. विधानसभा के बजट सत्र में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने गुरुवार को तहसील क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में से एक उपखंड कार्यालय व डीएसपी कार्यालय को माउंट आबू से आबूरोड बनाने का मुद्दा उठाया। आबूरोड शहर व तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपखंड कार्यालय से जुड़े छोटे-छोटे कार्यों के लिए तीस किलोमीटर दूर जाने को विवश होना पड़ रहा था। वहीं स्थानीय विधायक जगसीराम कोली ने भी स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत कर आमजन की इस परेशानी को लेकर उपखंड ज्ञातव्य हो कि राजस्थान पत्रिका ने पिछले दिनों अभियान के रूप में समाचार प्रकाशित करते हुए जनहित के इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद जिले के विधायकों ने विधानसभा में पुरजोर तरीके से मांग को उठाई। अब राज्य सरकार गत दो दशक से लम्बित इस मुद्दे पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए कोई घोषणा होती है, तो आमजन को राहत मिल सकेगी।

विधानसभा में प्रस्तुत बजट के बाद गुरुवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने जनहित में उपखंड अधिकारी कार्यालय माउंट आबू व पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय माउंट आबू को आबूरोड करने के लिए विशेष प्रस्ताव रखते हुए कहा कि छोटे-छोटे कार्य के लिए आबूरोड तहसील के लोगों को माउंट आबू जाना पड़ रहा है। गत बीस वर्ष से नागरिक माउंट आबू उपखंड अधिकारी कार्यालय व डीएसपी कार्यालय का मुख्यालय आबूरोड करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा दोनों एक राय है, लेकिन नौकरशाही बाधक बनी हुई है। दो दिन केम्प माउंट आबू केम्प रहता है, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाती है। बिना कारण लोगों को माउंट आबू जाना पड़ता है। चार पहिया वाहन ले जाने पर एंट्री टैक्स चुकाना पड़ रहा है। विभिन्न स्थानीय संगठन लगातार ज्ञापन देकर सरकार को अवगत करवा रहे हैं। आदिवासियों को छोटे-छोटे कार्य के लिए माउंट आबू जाना पड़ता है। अक्सर वीआईपी माउंट आबू का होता है, जो कई बार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। विधायक लोढ़ा ने राज्य सरकार से दोनों कार्यालय परिवर्तित कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की। शहर की इस प्रमुख मांग को विधानसभा में उठाने पर नगरपालिका के कांग्रेस पार्षदों ने विधायक लोढ़ा का आभार जताया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरगिस कायमखानी व कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि गत दो दशक से मांग को लेकर कई संगठन ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन विधानसभा में पहली बार मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखा गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.