पिण्डवाड़ा : खबर का असर : बजरी माफिया पर कार्रवाई, छह डम्पर पकड़े

पिण्डवाड़ा. अवैध बजरी खनन पर रोक के लिए शनिवार तड़के पुलिस ने कोजरा नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की और पांच डम्पर जब्त किए। वहीं शाम को परिवहन विभाग ने बजरी भरा एक डम्पर पकड़ा।

<p>sirohi </p>
पिण्डवाड़ा. अवैध बजरी खनन पर रोक के लिए शनिवार तड़के पुलिस ने कोजरा नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की और पांच डम्पर जब्त किए। वहीं शाम को परिवहन विभाग ने बजरी भरा एक डम्पर पकड़ा।
कोजरा, जनापुर, झाड़ोली नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबरें प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी माफिया सक्रिय होने पर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पुलिस उप अधीक्षक किशोर सिंह चौहान व उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने बजरी माफिया के विरुद्ध तड़के अभियान चलाया। इस दौरान कोजरा नदी से अवैध बजरी परिवहन करते पांच डम्पर पकड़े गए। डम्परों को जब्त कर थाना परिसर में रखा और खनिज विभाग को सूचित किया। प्रशासन की कार्रवाई के बाद लीजधारी ने अवैध खनन रोक दिया है तथा जिले के बाहर से आने वाले डम्पर भी रुक गए हंै।
जानकारी के अनुसार कोजरा-जनापुर नदी में लम्बे समय से कुछ माफिया राजनीतिक प्रभाव से लीज की आड़ में बजरी का अवैध खनन व परिवहन कर रहे थे। राह में मोरस चौकी भी है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन व आपराधिक गतिविधियों पर गंभीरता दिखाई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.