ST students के लिए राहत भरी खबर, छात्रवृत्ति की उम्मीद जगी

– Tribal Affairs Department ने आवेदन को जारी की तिथि

<p>Assistant Commissioner, Tribal Affairs Department</p>
सिंगरौली. ST students के लिए राहत भरी खबर है। लंबी प्रतीक्षा के बाद ऐसे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की उम्मीद जगी है। सहायक आयुक्त Tribal Affairs Department ने इसके लिए तिथि की घोषणा कर दी है।
सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर ने बताया है कि शासकीय एवं अशासकीय महा विद्यालयों में अध्यनरत अनुसूचित जन जाति के छात्र छत्राएं एमपी टॉस पोर्टल पर पांच अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि महा विद्यालयों, पॉलीटेक्निक व आईटीआई में अध्ययनरत अनुसूचित जन जाति के पात्र छत्राएं 5 अगस्त तक अपने आवेदन ऑन लाईन भरें ताकि छात्रवृत्ति व आवास सहायता राशि का भुगतान समय सीमा में किया जा सके।
बता दें कि ये विद्यार्थी बहुत दिनों से छात्रवृत्ति और आवास सुविधा के लिए प्रतीक्षारत रहे। अब जा कर उन्हें यह उम्मीद जगी है कि अगस्त में उन्हें छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ ही आवास सुविधा भी हासिल हो जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.