जमकर हुई बारिश, औसत आंकड़ा 200 मिमी से अधिक

सरई में सबसे अधिक दर्ज हुई बारिश …..

<p>More than 200 mm of rain in Singrauli compared to last year</p>
सिंगरौली. पिछले दो दिनों में जमकर बारिश हुई। नदी-नाले उफान भरने लगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बारिश का आंकड़ा 200 से अधिक हो गया है। राजस्व विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक काफी अधिक बारिश हुई है।
औसत बारिश का अंतर 200 मिमी से अधिक हो गया है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी बारिश का अंतर और बढ़ेगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार एक जून से लेकर अब तक 766.7 मिमी औसत वर्षा हुई है। जबकि पिछले वर्ष इस समयांतराल में बारिश का आंकड़ा 553.6 मिमी था।
बात तहसीलवार बारिश की करें तो अब की बार सबसे अधिक बारिश सरई तहसील में हुई है। जबकि सबसे कम वर्षा वाली तहसील देवसर है। सरई में 966.2 मिमी और देवसर में 572.1 मिमी बारिश हुई है। इसी प्रकार चितरंगी में 861.4 मिमी, सिंगरौली में 854.7 मिमी, माड़ा में 579.2 मिमी बारिश हुई है।
4.6 मिमी औसत वर्षा
जिले में पिछले 24 घंटे में 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सरई में सबसे अधिक 8 मिमी, सिंगरौली में 5.2 मिमी, देवसर में 4.4 मिमी, चितरंगी में 3.8 मिमी व माड़ा में 1.4 मिमी बारिश हुई है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी आगे दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
जुलाई में बढ़ा बारिश का आंकड़ा
राजस्व विभाग की ओर से दर्ज रिकॉर्ड की माने तो जिले में बारिश का आंकड़ा जुलाई में ही बढ़ा है। हालांकि जून के अंतिम सप्ताह के बाद जुलाई में बारिश काफी अंतराल के बाद हुई है, लेकिन 30 व 31 जुलाई और एक अगस्त को हुई से आंकड़े में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.