बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक और मौका

आ रही एक साथ कई कंपनियां …..

<p>JOB FAIR (Symbolic photo)</p>
सिंगरौली. जिले व आस-पास के बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार पाने का एक और मौका है। बात 26 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय रोजगार मेला की कर रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक रोजगार मेले का आयोजन एनसीएल के अमलोरी परियोजना में कल्याण मंडपम में प्रस्तावित है। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस मेले में रोजगार देने के लिए दो दर्जन से अधिक कंपनियों के आने की उम्मीद है।
बताया गया कि कंपनियां मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल व मैकेनिक, कटिंग, टेलरिंग, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंसी मैनेजर, एडवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों के लिए डिग्री व डिप्लोमाधारी योग्यता रखने वाले युवाओं को मौका देंगी। मेले में कक्षा वीं से लेकर हायर सेकंडरी, आइटीआइ के सभी ट्रेंड, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीइ, बीटेक व एमबीए योग्यताधारी युवक शामिल हो सकेंगे।
इन कंपनियों के आने की संभावना
ऑटोमोबाइल एसोसिएशन पीथमपुर देवास व धार, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड गुजरात, हिंडालको इंडस्ट्रीज बरगवां, वर्धमान यार्न मंडीद्वीप भोपाल, बैढऩ इंजीनियरिंग उद्योगद्वीप बैढऩ, आदित्य बिड़ला केपिटल ताली बैढऩ, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लिमि. एल एंड टी बैढऩ, रिलायंस सासन पॉवर प्लांट, ममता मोटर्स, जेपी निगरी, सिटी कार्स बैढऩ, टीएचडीसीआइएल, एपीएमडीसी लिमि. एसआइएस बैढऩ, बीजीआर कंस्ट्रक्शन, गजराज कंस्ट्रक्शन, दिलीप बिल्डकॉन लिमि. यूपीएल विंध्यनगर, आरएस इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा. लिमि. व पावर मेक बैढऩ सहित अन्य कंपनियां रोजगार मेले में शामिल रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.