सपना साकार… सीकर-जयपुर ट्रेन शुरू, रेल मंत्री ने रींगस में VC के जरिए किया उद्घाटन

Sikar Jaipur Train Inaugurated by Rail Minister: आखिर शेखावाटी के लोगों का वर्षों पुराना सपना सोमवार को साकार हो गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Railway Minister Piyush Goyal ) ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रींगस रेलवे स्टेशन ( Ringas Railway Station ) पर सीकर-जयपुर ट्रेन का उद्घाटन किया।

<p>सपना साकार&#8230; सीकर-जयपुर ट्र्रेन शुरू, रेल मंत्री ने रींगस में VC के जरिए किया उद्घाटन</p>

सीकर।
Sikar Jaipur Train Inaugurated by Rail Minister: आखिर शेखावाटी के लोगों का वर्षों पुराना सपना सोमवार को साकार हो गया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Railway Minister Piyush Goyal ) ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रींगस रेलवे स्टेशन ( Ringas Railway Station ) पर सीकर-जयपुर ट्रेन का उद्घाटन किया।। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना हुई तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। रींगस रेलवे स्टेशन से ट्रेन को शाम साढ़े पांच बजे रवाना किया गया। यह ट्रेन 7 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। मंगलवार से यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन सीकर-जयपुर के बीच चलना शुरू हो जाएगी। सोमवार को रींगस रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, रींगस पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल सहित रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन, एडीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद सरस्वती ने कहा कि सीकर का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। लंबे इंतजार के बाद अब शेखावाटी के लोगों को जयपुर रेल सेवा मिल गई है।

यह भी पढ़ें

इंतजार खत्म, रेल मंत्री आज करेंगे सीकर-जयपुर ट्रेन का शुभारंभ, जानिए समय सारणी

यह रहेगा सीकर-जयपुर ट्रेन का टाइम टेबल
रेलवे द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 79603 सप्ताह में छह दिन दोपहर 2 बजे सीकर से रवाना होगी। 2.32 पर पलसाना और 3 बजकर 5 मिनट पर यह ट्रेन रींगस स्टेशन पहुंचेगी। 4 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी। 1 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन सीकर पहुंचेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.