गुजरात की बारिश ने सीकर को दिया तगड़ा झटका, हर घर हुआ परेशान

गुजरात सहित प्रदेश के दूसरे इलाके में भारी बरसात से सीकर में एलपीजी धारकों की मुसीबत बढ़ा दी है। गुजरात से आने वाले गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को रसोई गैस के रिफिल नहीं मिल रहे हैं।

गुजरात सहित प्रदेश के दूसरे इलाके में भारी बरसात से सीकर में एलपीजी धारकों की मुसीबत बढ़ा दी है। गुजरात से आने वाले गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को रसोई गैस के रिफिल नहीं मिल रहे हैं।
एजेंसियों से ली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से सीकर में मांग की तुलना में 63 फीसदी ही सिलेंडरों की आपूर्ति हो पा रही है। ऐसे में रसोई गैस कम्पनियों का बैकलॉग बढ़ गया है। एजेंसी संचालकों की माने तो आने वाले दिनों में रसोई गैस की किल्लत रहेगी।
पाइपलाइन बाधित होने से परेशानी : सीकर जिले में इस समय बीकानेर से सिलेंडरों की आपूर्ति हो रही है। बीकानेर प्लांट में टैंकरों से आपूर्ति होने के कारण समय पर सिलेंडरों की जिले में आपूर्ति नहीं हो पाती है। इस कारण जिले की मांग और आपूर्ति का संतुलन गडबड़ा गया है।
यह है हकीकत

जिले में तीन लाख 85 हजार से ज्यादा रसोई गैस उपभोक्ता हैं। इस लिहाज से जिले में रोजाना औसतन एक लाख 13 सिलेंडर रीफिल की खपत है। जबकि इस समय करीब 63 हजार सिलेंडर आ रहे हैं।
एजेंसियों से ली जानकारी के अनुसार जिले में सिलेंडर रीफिल जयपुरअजमेर से सिलेंडर रिफिल आते हैं। जहां पाइप लाइन से आपूर्ति होने के कारण मांग के अनुसार ट्रक से जिले की रसोई गैस एजेंसियों तक सिलेंडर पहुंच जाते थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.