रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब जयपुर से सप्ताह में तीन चलेगी यह ट्रेन

क्षेत्र के लोगों के लिए खुश खबरी है कि जयपुर ( Jaipur Rewari Train ) राजधानी से रेवाड़ी के मध्य नई पैसेंजर गाड़ी ( Passenger Train ) बुधवार से शुरू हो गई।

नीमकाथाना.

क्षेत्र के लोगों के लिए खुश खबरी है कि जयपुर ( Jaipur Rewari Train ) राजधानी से रेवाड़ी के मध्य नई पैसेंजर गाड़ी ( Passenger Train ) बुधवार से शुरू हो गई। उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए पैसेंजरों की सुविधा के लिए जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर (15 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया गया। उन्होने बताया कि गाडी संख्या 09735, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 27 नवंबर से 29 दिसंबर 2019 तक (15 ट्रिप) बुधवार, शुक्रवार व रविवार को जयपुर से 9 बजे रवाना होकर दोपरह 1 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09736, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 27 नवंबर से 29 दिसंबर 2019 तक (15 ट्रिप) बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रेवाड़ी से दोपहर को 2 बजे रवाना होकर शाम 5.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 06 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बेंं होगें।


गाड़ी नंबर 09735 जयपुर-रेवाडी गाड़ी नंबर09736 रेवाड़ी-जयपुर
आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान
—– 09.00 जयपुर 17.40 —–
09.10 09.13 ढेहर का बालाजी 17.03 17.06
09.32 09.34 चोमू सामोद 16.42 16.44
10.00 10.05 रींगस 16.15 16.20
10.14 10.16 श्रीमाधोपुर 16.00 16.02
10.31 10.33 कावंट 15.45 15.47
10.49 10.51 नीमकाथाना 15.27 15.29
11.14 11.16 डाबला 15.06 15.08
11.35 11.37 नारनोल 14.45 14.47
11.50 11.52 अटेली 14.30 14.32
13.00 —— रेवाड़ी —— 14.00

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.