सीधी

MP राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथियां घोषित

-जानें कब होगी परीक्षा, क्या है जानना जरूरी

सीधीJul 15, 2021 / 07:05 pm

Ajay Chaturvedi

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

सीधी. मध्य प्रदेश राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा के सभी प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय कोविड-19 के संबंध में ‘‘स्व-प्रमाणीकरण घोषणा पत्र’’ भरकर जमा करना होगा।
अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा 25 जुलाई को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोग के दिशा निर्देश के तहत होगी। अपर कलेक्टर पंचोली के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को खुद की कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारी देनी होगी। इसके लिए स्व प्रमाणित प्रमाण पत्र देना होगा। इसके अलावा यदि कोई परीक्षार्थी कोविड संक्रमित है तो अपनी कोविड संक्रमण की सूचना अपने प्रवेश पत्र की छायाप्रति के साथ कलेक्ट्रेट में जिला सूचना विज्ञान केंद्र स्थित कंट्रोल रूम में 24 जुलाई तक कार्याल समय में अनिवार्य रूप से देनी होगी। संबंधित अभ्यर्थी कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर 07822250123 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Home / Sidhi / MP राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथियां घोषित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.