ठेकेदार के घर जीएसटी एंटी एवीजन टीम की दबिश, 90 लाख की कर चोरी

ठेकेदार के घर जीएसटी एंटी एवीजन टीम की दबिश, 90 लाख की कर चोरी

<p>GST Anti Aviation raid at contractor&#8217;s house, tax evasion of 90 lakhs</p>
सीधी. संविदाकार राममिलन साहू के पडऱा स्थित घर में मंगलवार सुबह राज्य वाणिज्यिक कर एंटी एवीजन की १५ सदस्यीय टीम ने दबिश दी। दिन भर चली पड़ताल में ९० लाख की कर चोरी बजाई गई। इस पर संविदाकार के बेटे ने २४ लाख रुपए तत्काल जमा कराए, बल्कि शेष राशि के लिए ५ अगस्त तक का समय मांगा है। राज्य कर अधिकारियों ने नियमानुसार, बकाया राशि जमा करने के लिए समय दिया है। जांच टीम में ५ राज्यकर अधिकारी व ४ इंस्पेक्टर सहित १५ सदस्य थे। जो दिन भर जांच दस्तावेज खंगालते रहे। संविदाकर राममिलन साहू बाहर थे, लिहाजा, सभी दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो सका।
24 लाख सरेंडर
फर्म संचालक राममिलन साहू के यहां दबिश दी गई थी। जहां अभी फिलहाल जांच में करीब ९० लाख रुपये की कर चोरी सामने आई है। फर्म प्रोपराइटर के बाहर होने पर उनके पुत्र द्वारा चौबीस लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है, शेष राशि जमा करने के लिए ५ अगस्त का समय मांगा गया है। नियमानुसार उसे समय दिया गया है।
एसके साकेत, राज्य कर अधिकारी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.