इन बिजली उपभोक्ताओं को सोसल मीडिया के माध्यम से मिलेगी ये सुविधा

-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने दी जानकारी

<p>मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले</p>
सीधी. अब बिजली उपभोक्ताओं को उनके द्वारा खर्च बिजली के बिल की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी जाएगी। यह जानकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने दी है। यह सुविधा पहली अप्रैल से लागू हो गई है।
गढ़पाले ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने हाई वैल्यू कंज्यूमर को एक अप्रैल से एचटी उपभोक्ताओं की भांति व्हाट्सएप, ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल भेजेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गढ़पाले ने कहा है कि कंपनी के 10 किलोवाट और उससे अधिक भार के हाई वैल्यू कंज्यूमर कंपनी के मासिक राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में विशेष सुविधा के रूप में बिजली बिल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अलावा यदि हाई वेल्यू कंज्यूमर चाहेंगे तो उन्हें बिजली बिल की हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in अथवा पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा अथवा उन्हें कॉल सेंटर (1912) या व्हाट्सएप चैटबोट (0755-2551222) के माध्यम से अपना नंबर दर्ज कराना होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.