यूपी पंचायत चुनावः पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद किए 5.5 लाख रूपये

– चेकिंग के दौरान मारुति अल्टो से बरामद हुआ कैश।

<p>Shrawasti News</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
श्रावस्ती. भिनगा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भंगहा चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ बनघुसरा के आगे राजपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक ऑल्टो कार से 5 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गाड़ी सवार चार लोग कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे सके और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने बरामद कैश को जब्त कर सरकारी कोषागार में जमा कर दिया है। और मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार को पेश होने के दिए निर्देश

यह है मामला-

भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भंगहा चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मल्हीपुर-भंगहा मार्ग पर बनघुसरा गांव के आगे राजपुर मोड़ पर वाहनों की संघन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मल्हीपुर की तरफ से आ रही गाड़ी (UP32 AF 7980) मारुति अल्टो को रोककर पुलिस ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान गाड़ी में राधेश्याम विश्वकर्मा पुत्र सकटूराम, कृपाराम पुत्र श्रीराम निवासी लखाहीखास और राम दुलारे पुत्र ननकऊ तथा राजबली पुत्र तुलसीराम निवासी शंकरपुर थाना सोनवा सवार थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 500 रूपये की 11 गड्डियां बरामद हुई। पुलिस द्वारा बरामद 5 लाख 50 हजार रुपयों के बारे में पूछे जाने पर गाड़ी सवार युवक कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। और न ही कोई उन रुपयों के बारे में साक्ष्य ही प्रस्तुत कर सके। इसके बाद पुलिस ने बरामद धनराशि को जब्त कर लिया और उसे वरिष्ठ कोषाधिकारी के कोषागार में आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु जमा कराया है।
ये भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनावः महिला प्रत्याशी का यूं हो रहा था प्रचार, पुलिस ने किया चालान, गाड़ी की जब्त

साथ ही पुलिस ने बरामद धनराशि के संबंध में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य बताते हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर हो रही वाहनों की चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 5 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं। गाड़ी सवार लोगों द्वारा कोई साक्ष्य न दिए जाने पर बरामद कैश को जब्त कर कोषागार में जमा करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.