वन विभाग की टीम ने मारा छापा, बरामद हुई सैकड़ों लकड़ियों की बोटी

श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वन विभाग, एसएसबी और पुलिस की टीम ने एक घर पर छापा मारा।

<p>वन विभाग की टीम ने मारा छापा, बरामद हुई सैकड़ों लकड़ियों की बोटी</p>
श्रावस्ती. श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वन विभाग, एसएसबी और पुलिस की टीम ने एक घर पर छापा मारा। इस छापेमारी में सोहेलवा जंगल से लाई गई शीशम, सागौन और खैर की लकड़ियों के सैकड़ों बोटे बरामद हुए हैं। जिस घर मे छापेमारी की गई है उसका मुखिया फरार चल रहा है। दरअसल, सिरसिया क्षेत्र निवासी दद्दन खां के घर पर बलरामपुर की वन विभाग टीम और जिले की एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दद्दन खां के घर से बेशकीमती शीशम, सागौन, खैर की लकड़ियों के सैकड़ों बोटे बरामद हुए। वन विभाग की टीम ने बरामद सभी बेशकीमती लकड़ियों के बोटों को हिरासत में लिया। साथ ही वन टीम ने घर के मुखिया के फरार हो जाने के कारण एक शख्स को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पूर्वी सोहेलवा रेंज डीएफओ रजनी कांत मित्तल ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च वारंट के साथ एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई। दद्दन खां के घर से सैकड़ों की संख्या में बेशकीमती लकड़ियों के बोटे बरामद हुए हैं। जिनमे शीशम, सागौन और खैर की लकड़ियों के बोटे शामिल हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.