शिवपुरी

हथियारों के बल पर थी वन भूमि पर कब्जे की तैयारी, पुलिस पहुंची तो भागे

विधायक ने जताई आपत्ति तो मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम
 

शिवपुरीOct 14, 2021 / 11:12 pm

rishi jaiswal

हथियारों के बल पर थी वन भूमि पर कब्जे की तैयारी, पुलिस पहुंची तो भागे

शिवपुरी. बदरवास वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्थान बॉर्डर से लगे ग्राम सेनबसाई में स्थित वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा करने की तैयारी में गुरुवार को कुछ लोग बंदूकों के साथ पहुंचे। यह सूचना स्थानीय विधायक को जब लगी तो उन्होंने वन विभाग सहित पुलिस महकमे के जिम्मेदारों को कब्जा रोकने के लिए कहा। सूचना मिलते ही फोरेस्ट टीम के अलावा पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो कब्जा करने आए बंदूकधारी मौके से भाग निकले। विधायक का कहना है कि इस तरह से अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

शिवपुरी जिले की बदरवास ऐसी तहसील है, जहां सबसे अधिक वन भूमि पर कब्जा करके खेती की जा रही है। अभी तक तो यहां पर गुना-राजगढ़ की तरफ से भील आदिवासियों को लाकर कब्जा कराया जाता था, लेकिन अब पहली बार भिंड-मुरैना के हथियारबंद लोगों की मदद से कब्जा करने की तैयारी की जा रही थी। बॉर्डर पर स्थित सेनबसाई में फोरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर दो स्थानीय पक्ष आमने-सामने हैं। इनमें से एक पक्ष ने अपना प्रभाव दिखाकर कब्जा करने के फेर में मुरैना के हथियारबंद लोगों को आज कब्जे के लिए बुलवा लिया था। हथियारों से लैस 6 लोग फोरेस्ट की जमीन पर बंदूक के बल पर फोरेस्ट की जमीन पर लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवाने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच दूसरे पक्ष सहित अन्य लोगों ने इस मामले की जानकारी स्थानीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को दी। रघुवश्ंाी ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन व पुलिस सहित भोपाल तक सूचना कर दी।
फिर जुटी टीमें, तो भागे हथियारबंद
मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को लगने के साथ ही प्रदेश की राजधानी तक जब मामला पहुंचा तो फिर जिम्मेदार अधिकारियों के फोन घनघना उठे। देखते ही देखते पुलिस व फोरेस्ट की टीमें सेनबसाई की ओर रवाना हो गईं। उधर हथियारों की नोक पर कब्जे की तैयारी कर रहे लोगों को भी यह सूचना अपने सूत्रों से मिल गई कि आज बड़ी कार्रवाई के मूड में वन व पुलिस टीमें आ रही हैं। तो वे टीमों के पहुंचने से पहले ही मैदान छोडक़र भाग गए।
नहीं होने देंगे कब्जा
मुझे पता चला कि भिंड-मुरैना के लोग बंदूकों के साए में राजस्थान बॉर्डर से लगे सेन बसाई क्षेत्र में ग्रामीणों को रौब दिखाकर वन भूमि पर अतिक्रमण करने की तैयारी में हैं। तो मैंने तत्काल पुलिस एवं वन विभाग की टीम भेजा। अब इस तरह के कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
वीरेंद्र रघुवंशी, विधायक कोलारस
सीमा पर लगाएंगे गार्ड
राजस्थान बॉर्डर से होकर बंदूकधारी आए थे और स्थानीय लोगों की शह पर कब्जा करने की तैयारी थी। लेकिन वो अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए हैं और हमारी टीमों ने पुलिस के साथ पहुंचकर उन्हें खदेड़ दिया। अब हम सीमा पर भी गार्ड तैनात करेंगे।
एसएस तोमर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बदरवास

Home / Shivpuri / हथियारों के बल पर थी वन भूमि पर कब्जे की तैयारी, पुलिस पहुंची तो भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.