ओवरफ्लो हुए आवदा बांध का पानी आदिवासी बस्ती में घुसा

15 आदिवासी परिवार बेघर, जरूरत का सामान भी भीगा
The overflowing Avada dam water entered the tribal settlement, news in hindi, mp news, sheopur news

<p>ओवरफ्लो हुए आवदा बांध का पानी आदिवासी बस्ती में घुसा</p>
श्योपुर. ओवरफ्लो हुए आवदा बांध में अब लगातार बारिश के बाद पानी की तेजी से आवक हो रही है। यही वजह है कि शुक्रवार केा बांध से ओवरफ्लो हो रहा पानी नीचे की ओर बनी आदिवासी बस्ती में घुस गया। जिसके कारण 15 परिवार बेघर हो गए, जिन्हें प्रशासन की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचाया।
ज्वालापुर में भी भरा पानी
सोईकला के पास ज्वालापुर में भी पहाड़लिया नाला उफान पर आने से पानी भर गया। नाले का पानी पुलिया से 4 फीट ऊपर बह रहा है, जिससे ज्वालापुरा की बस्ती में पानी ही पानी नजर आया। इसके साथ ही सोंई के निकट श्योपुर-माधोपुर हाइवे पर ककरेंडी की पुलिया पर 2 फीट पानी हो गया।
फिर उफना बंजारा डेम
लगातार बारिश से सीप नदी फिर अपने रौद्र रूप में आ गई। जिससे शहर के निकट बंजारा डेम एक बार फिर उफान पर है। शुक्रवार की शाम को बंजारा डेम में पानी की आवक होने के बाद देखने वालों की भीड़ लग गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.