हाथों में धान की फसल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी

-बारिस से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जिला कांग्रेस ने किया, दिया ज्ञापन

<p>हाथों में धान की फसल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी</p>
श्योपुर,
बारिश से जिले में खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर कांगे्रस ने बुधवार को प्रदर्शन किया। हाथों में खराब फसलों को लहराते हुए किसानों के साथ पहुंचे कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही तहसीलदार श्योपुर संजय जेन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया, जिसमेंं पीडि़त किसानों को तत्काल मुआवजा और फसल बीमा क्लेम दिए जाने की मांग बुलंद की।

जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांगे्रसी नेता और कार्यकर्ता एक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में धान की खराब फसल को लहराते हुए कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद ज्ञापन लेने आए तहसीलदार जैन को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि 3 अगस्त को बाढ़ से फसलें तबाह हो गई और जो कुछ बची थी वो अब 17-18 अक्टूबर की रात केा आई बारिश से खराब कर दी। जिससे किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कांग्रेस ने ज्ञापन में धान के लिए प्रति बीघा 20 हजार ,सोयाबीन, बाजरा, तिल्ली, ज्वार के लिए 15 हजार बीघा और हाल में बेाई सरसों के 5 हजार बीघा के मान से मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग उठाई। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रशासन को अब सर्वे की खानापूर्ति की जरुरत नहीं है, क्योंकि सभी गांवों में एक तरफ से फसलें मिट चुकी है। प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान, विधायक बाबू जंडेल, योगेश जाट, गिर्राज चौधरी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.