नदी में फंसे 10 चरवाहों को निकाला, 11वें को लेने गई रेस्क्यू टीम की नाव नदी में पलटी

-श्योपुर जिले में ग्राम नयागांव और फतेहपुर में सीप नदी की बाढ़ में फंसे चरवाहे, पांच घंटे चला रेस्क्यू

<p>नदी में फंसे 10 चरवाहों को निकाला, 11वें को लेने गई रेस्क्यू टीम की नाव नदी में पलटी</p>
श्योपुर,
श्योपुर जिले में सीप नदी की बाढ़ में 10 चरवाहे फंस गए। हालांकि प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। लेकिन 10 चरवाहों को निकालने के बाद एक अन्य ग्रामीण को रेस्क्यू करने के लिए गई टीम की नाव बीच नदी में पलट गई, जिससे टीम के पांच लोग फंस गए। हालांकि उन्हें भी बाद में रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया।

नयागांव-फतेहपुर के निकट मंगलवार की सुबह अपने पशुओं के चराने के लिए दर्जन भर चरवाहे सीप नदी के टापू पर गए थे। इसी दौरान अचानक सीप नदी का पानी बढ़ गया। हालांकि इस दौरान कुछ चरवाहे तो पहले ही निकल आए, लेकिन 10 चरवाहे टापू पर फंस गए। इस दौरान नयागांव निवासी ग्रामीण पिंटू जाट ट्रैक्टर के टायर का ट्यूब लेकर चरवाहों को निकालने पहुंचा, लेकिन तेज लहर में फंस गया और एक पेड़ पर चढ़ फंस गया। प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, जिला कमांडेंट होमगार्ड कुलदीप मलिक, तहसीलदार श्योपुर राघवेंद्र कुशवाह अपने साथ रेस्क्यू टीम लेकर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद टापू पर से 10 चरवाहों को निकाला। लेकिन इस दौरान दूसरी जगह फंसे ग्रामीण पिंटू जाट केा लेने के लिए रवाना हुई पांच सदस्यीय टीम की नाव बीच नदी में पलट गई। जिससे टीम के सदस्य एक पेड़ के पास फंस गए। जिन्हें बाद में दूसरी रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.